शहीद कल्याण सीनियर सेकेंडरी स्कूल हलांह में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Share this post

शहीद कल्याण सीनियर सेकेंडरी स्कूल हलांह में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के शिक्षा खंड बकरास के शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया! शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक सदस्य सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश एवं जिला मीडिया प्रभारी राम भज ने जानकारी देते हुए बताया कि “करे योग रहे निरोग” शीर्षक के अंतर्गत संपूर्ण देश, प्रदेश, जिला सिरमौर की सभी 46 राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों में से 45 इकाइयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया! राम भज शर्मा ने कहा कि 45 इकाइयों में 3652 स्वयंसेवकों ने योग किया, जिनमें 1663 लड़के जबकि 1989 बालिकाएं शामिल थी! शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में 440 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने योग किया! केंद्रीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला हलाँ के अध्यापक एवं विद्यार्थियों ने भी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्वयंसेवकों के साथ योग में भाग लिया! राष्ट्रीय सेवा योजना के 134 स्वयं सेवकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया! उन्होंने कहा कि वैसे तो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष मनाया जाता है, परंतु गत वर्ष से हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिसका श्रेय शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर मीडिया प्रभारी एवं योगा कन्वीनर डॉक्टर रामगोपाल शर्मा सभी इकाइयों के प्रधानाचार्य जिला समन्वयक एवं सभी कार्यक्रम अधिकारियों को जाता है! राम भज शर्मा ने कहा कि यदि योग प्राणायाम को निरंतर रूप से किया जाए तो व्यक्ति को किसी भी बीमारी का सामना नहीं करना पड़ेगा! योग प्राणायाम करने से मन शांत रहता है तन शांत रहता है तथा आयु में वृद्धि होती है! इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता आत्माराम ठाकुर, सुरेंद्र चौहान डीपीई गोपाल ठाकुर, कल्याण वर्मा, प्रताप चौहान अनिल शर्मा प्रतिभा शर्मा सपना शर्मा केवल राम,अमित कुमार, सेवादार जगपाल ठाकुर मौजूद रहे!