सिरमौर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग ओर अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान
देवभूमि न्यूज डेस्क
सिरमौर/नाहन
26 जून को “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस” के रूप में मनाया जाता है । इसी कड़ी में
जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और दुष्प्रभाव के संबंध में एक विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है जिसके अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा चौगान मैदान नाहन में एक रैली का आयोजन किया गया जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस रैली में पुलिस जवानों सहित डाइट नाहन तथा आई टी आई नाहन के लगभग 125 छात्र,छात्राओं और अध्यापकों,प्राध्यापकों ने भाग लिया । रैली के माध्यम से आम जनता को नशीले पदार्थों के गंभीर खतरे और दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और लोगों को ड्रग्स और शराब की बुराइयों से दूर रहने और एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित किया ।
इसके उपरांत इस विषय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन के सभागार में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया जिसमें उपायुक्त सिरमौर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुये । इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 12 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, तथा इस दौरान 35-40 छात्र श्रोताओं के रूप में भी उपस्थित रहे । वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को उपायुक्त महोदय द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।
उपायुक्त महोदय ने अपने सम्बोधन में सभागार में उपस्थित अध्यापक वर्ग एंव छात्रो को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुये आग्रह किया कि वे नशे के कारोबारियों को पकड़वाने के लिए पुलिस का सहयोग करें । नशे में लिप्त लोगों को नशे की लत छुड़वाने के लिए प्रेरित करे ओर इस सम्बंध में यदि जिला प्रशासन से किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो इसके लिए वह उपायुक्त कार्यालय में सीधा संपर्क कर सकते है । इसके अतिरिक्त सभागार में उपस्थित छात्रों व अध्यापकों,प्राध्यापकों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और ड्रग फ्री हिमाचल एप्प के बारे में भी अवगत करवाया और प्रेरित किया कि ड्रग फ्री हिमाचल एप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति नशे तथा नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संदर्भ में पुलिस को सूचना देकर शिकायत दर्ज करवा सकता है जिस पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाएगी और ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।