पंजाब के सी एम मान का तोड़ा गरूर ,संगरूर हार के बाद इस तरह से कसे तंज

Share this post

पंजाब के सी एम मान का तोड़ा गरूर ,संगरूर हार के बाद इस तरह से कसे तंज

देवभूमि न्यूज डेस्क
पंजाब/संगरूर

पंजाब में संगरूर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद जसराज जस्सी द्वारा एक गीत के माध्यम से मान सरकार पर तंज कसे गए हैं। उन्होंने अपने गीत में कहा है ”इलाके विच्च हार ग्या मल्ला केहड़ा मूंह लै हिमाचल नूं जाएगा, – डुबेंगा ते डोबेंगा पंजाब साडा जदों-जदों दो बेड़ियां च पैर पाएंगा…..”।
कहा कि आम आदमी पार्टी 3 महीनों के बीच इतना कुछ गंवा बैठेगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया पंजाब में प्रचार करते फिर रहे थे और बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। उन्होंने पंजाब सरकार पर पर्दे डालने की पूरी कोशिश की लेकिन पंजाबवासियों ने 3 महीने में इनका गुरुर तोड़ दिया। 92 सीटों लेकर जीतने वाली सरकार अपनी लोकसभा सीट नहीं बचा पाई। भगवंत मान व ‘आप’ सरकार के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। 

संगरूर ने तोड़ा सी.एम. मान का गुरूर, 3 महीनों में बता दी औकात।

लोगों द्वारा रिस्पांस न मिलने पर पंजाब सरकार की किरकिरी हो रही है। वहीं उन्होंने सी.एम. मान पर दो बेड़ियों पंजाब और दिल्ली पर पैर रखने के भी इल्जाम लगाए। सी.एम. मान के फैसलों से जनता नाखुश है। अपने ही लोगों से हारने के बाद राजनीति काफी गरमा गई है।