आप का गढ़ संगरूर 18वीं लोकसभा में खत्म हुआ आप का प्रतिनिधत्व

Share this post

आप का गढ़ संगरूर 18वीं लोकसभा में खत्म हुआ आप का प्रतिनिधत्व
,
देवभूमि न्यूज डेस्क
पंजाब/संगरूर

पंजाब विधानसभा चुनावों में 92 सीटें जीतकर पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की संगरूर लोकसभा उपचुनाव में हुई पराजय के बाद अब 18वीं लोकसभा में आप का प्रतिनिधत्व खत्म हो गया है। क्योंकि आप की ओर से 2019 में सिर्फ भगवंत मान ही जीतकर लोकसभा पहुंचे थे जिनकी ओर से इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। विधानसभा चुनावों में जीत के बाद भगवंत मान पंजाब के मुखयमंत्री बन गए और खाली हुई सीट पर 23 जून को उपचुनाव हुआ था।
बता दें कि वर्ष 2014 और 2019 के चुनावों में दोनों बार भगवंत मान ही संगरूर सीट से जीते थे जिस कारण इस बार भी आप की सरकार होने के चलते इस सीट पर पार्टी की ओर से हैट्रिक बनाने का दावा किया जा रहा था। वैसे भी संगरूर को आप का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन अकाली दल (अ) के सिमरनजीत सिंह मान ने झाड़ू चुनाव चिन्ह के उम्मीदवार गुरमेल सिंह को झटका देकर 22 वर्ष बाद फिर लोकसभा में एंट्री का रास्ता साफ कर लिया। अब लोकसभा की 13 सीटों में से 8 सीटें कांग्रेस, 2 सीटें भाजपा, 2 सीटें अकाली दल बादल और अब 1 सीट अकाली दल अमृतसर के नाम