मेरठ की सोनी प्रजापति ने जीता प्रथम रनर अप बेस्ट स्माइल अवार्ड
देवभूमि न्यूज डेस्क
मेरठ
नोएडा में चल रहे एक मॉडलिंग कार्यक्रम में जनपद मेरठ की सोनी प्रजापति ने प्रथम रनर अप बेस्ट स्माइल अवार्ड जीत कर मेरठ का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर इनको सर पर ताज पहना कर यह अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड इन को कार्यक्रम में साहिल खान ने दिया।
सोनी प्रजापति अपनी जीत का श्रेय अपने मम्मी पापा को दे रही हैं उन्होंने कहा है कि अगर आज मैं यहां तक पहुंची हूं तो इस खुशी के हकदार मेरा परिवार और मेरे मम्मी पापा हैं।
सोनी प्रजापति को अवार्ड मिलने पर इनके फेन्स व सभी मिलने वालों ने ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।