शहीद कल्याण सीनियर सेकेंडरी स्कूल हलांह मे दसवी का वार्षिक परिणाम बेहतरीन

Share this post

शहीद कल्याण सीनियर सेकेंडरी स्कूल हलांह मे दसवी का वार्षिक परिणाम बेहतरीन

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ का दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा! शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँह के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंडित ब्रह्मदत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा! तनुजा शर्मा 649 अंक लेकर प्रथम ,साक्षी शर्मा 633 अंक लेकर द्वितीय एवं मनजीत कुमार 619 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा!

जबकि अक्षय शर्मा एवं अंशिका शर्मा ने 618 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया है! कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने कहा कि 72 विद्यार्थियों में से 6 4 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 22 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए हैं! तनुजा शर्मा का कहना है कि आगे की पढ़ाई मेडिकल साइंस से कर रही हूं तथा डॉक्टर बनकर पिछड़े क्षेत्र के लोगों की सेवा करूंगी ! जबकि मनजीत एवं साक्षी शर्मा का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश एवं प्रदेश के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे! गौरवतल है कि 10+2 कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा था,अधिकतर विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए थे! उत्तीर्ण हुए कई विद्यार्थियों का कहना है कि जिस तरह से विद्यालय में “अखंड शिक्षा ज्योति मेरे विद्यालय से निकले मोती” का ऑनर बोर्ड लगा है, जिसमें शिक्षाविद एवं कई प्रशासनिक अधिकारियों के नाम अंकित हैं

उन सभी महान विभूतियों का अनुसरण करते हुए कड़ी मेहनत के बलबूते अपना नाम भी इस ऑनर बोर्ड में अंकित करवाएंगे! उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के मेहनती अध्यापक एवं माता पिता को दिया! इस महान उपलब्धि पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंडित ब्रह्मदत्त एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी! इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ता आत्माराम ठाकुर, सुरेंद्र चौहान डीपीई, धर्मपाल शर्मा, मनोज शर्मा शास्त्री, गोपाल ठाकुर, कल्याण सिंह, कपिल सरस्वती, राजेंद्र सूर्यवंशी, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, प्रतिभा शर्मा,केवल राम, अमित कुमार एवं सेवादार जगपाल ठाकुर मौजूद रहे!