*संगड़ाह पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से बरामद की शराब*

Share this post

*संगड़ाह पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से बरामद की शराब*

देवभूमि न्यूज डेस्क
सिरमौर/नाहन

*सिरमौर जिला के पुलिस थाना संगडाह की टीम ने 18 पेटियां देसी शराब बरामद करने में सफलता पाई है पुलिस रात्रि गश्त, चैकिंग व नाकाबंदी के सिलसिला मे सड़क बोरली से लगनू खेगुआ बाई फ्रिकेशन पर मौजुद थी तो समय करीब 6:30 बजे प्रात: एक टाटा टिगोर गाड़ी न0 HP71-9857 खेगुआ साईड से रेडली की तरफ आई जिसे नाका पर रोका जिसका आगे से बोनट बजा हुआ व थोड़ा खुला हुआ था ।

गाडी को गांव लुधियाणा डा0 अंधेरी तह0 व थाना संगड़ाह का निवासी चला रहा था । शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई जो गाडी के अन्दर से 18 पेटियां आल सीजन फार सेल इन हरियाणा ओनली व 08 पेटियां शराब देशी माँर्का रसीला संतरा फार सेल इन हरियाणा ओनली ब्रामद हुई। इतनी भारी मात्रा में बाहरी राज्य की शराब अपनी गाड़ी में अवैध तरीके से ले जाने पर वाहन चालक के खिलाफ एच पी एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना संगडाह मे मुकदमा दर्ज किया गया है व गाड़ी HP71-9857 को जब्त करके मामले की तफ्तीश की जा रही है।*