हैड मास्टर व प्रवक्ता स्कूल न्यू की पद्दोन्ति सूची दस जुलाई तक हो जारी-सीताराम पोजटा

Share this post

हैड मास्टर व प्रवक्ता स्कूल न्यू की पद्दोन्ति सूची दस जुलाई तक हो जारी-सीताराम पोजटा

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

सिरमौर प्रशिक्षित कला स्नातक शिक्षक संघ की आन लाइन गूगल मीट बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला कार्यकारणी सहित जिला के सभी शिक्षा खंडों के प्रधान मौजूद रहे

बैठक में रोष व्यक्त किया गया कि शिक्षा विभाग माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पद्दोन्ति से सम्बंधित समयबद्ध फेसलो की अवमानना कर रहा है उच्च न्यायालय ने 7 अप्रेल तक इतिहास विषय की पदोन्नति सूची जारी करने के निर्देश दिए थे जिस पर अभी तक विभाग ने कोई कार्यवाही नही की है

बैठक में संघ ने सरकार से गुजारिश की है कि हेड मास्टर पदोन्नति सूची व प्रवक्ता स्कूल न्यू की पदोन्नति सूची अति शीघ्र जारी की जाए

संघ के जिला प्रधान सीता राम पोजटा , सचिव मनोज कुमार ने बताया शिक्षा विभाग द्वारा प्रवक्ता स्कूल न्यू पदोन्नति सूची दो-दो वर्ष में निकाली जा रही है नवंबर 2019 में पदोन्नति संबंधित आवश्यक दस्तावेज मंगवाए गए थे परंतु विभाग ने पदोन्नति सूची अप्रैल 2021 में निकाली उसके उपरांत न तो कोई अनुपूरक सूची और न ही कोई मुख्य सूची निकाली गई इस दौरान उनका संघ कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों व सरकार से भिन्न भिन्न अवसरों पर मिले परंतु उसके उपरांत भी विभाग का सुस्त रवैया वैसे ही जारी रहा नवंबर 2021 में एक बार फिर से पदोन्नति संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को 31 मार्च 2022 तक विभाग में पहुंचाने की आखरी तिथि रखी गई थी परंतु उसे भी बाद में 21 जून कर दिया जबकि स्कूलों में सैकड़ों की संख्या में प्रवक्ता स्कूल न्यू के पद खाली पड़े हैं शिक्षा विभाग में 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से व 50फीसदी पद पदोन्नति प्रक्रिया द्वारा भरे जाते हैं कई विषयों में पदोन्नति प्रक्रिया से मात्र 35 से 40फीसदी पद ही भरे गए हैं जिसके चलते बहुत से टीजीटी अध्यापक बिना पदोन्नति प्राप्त किए ही सेवानिवृत्त हो गए अब तो शिक्षा विभाग माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पदोन्नति से संबंधित समयबद्ध फैसलों की भी अवमानना कर रहा है

एक फैसले में माननीय उच्च न्यायालय ने 7 अप्रैल तक इतिहास विषय की पदोन्नति सूची जारी करने के निर्देश दिए थे परंतु विभाग ने जुलाई माह तक भी पदोन्नति सूची जारी नहीं की इससे न केवल शिक्षकों को बल्कि विद्यार्थियों को भी शिक्षण कार्य में काफी क्षति पहुंची है

मुख्यमंत्री जी व शिक्षा मंत्री जी से संघ ने गुजारिश की है कि हेड मास्टर व प्रवक्ता स्कूल न्यू की पदोन्नति सूची 10 जुलाई तक जारी करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दे कर शिक्षकों को अनुगृहीत करें इस अवसर पर जिला उपप्रधान वीरजेश कुमार जिला कोषाध्यक्ष राजेंद सिंह , मीडिया प्रभारी सत्यापाल शर्मा, शिक्षा खंड शिलाई के प्रधान दिनेश कुमार मालवीया,पावंटा साहिब शिक्षा खण्ड प्रधान सुरेश कुमार शर्मा, माजरा शिक्षा खण्ड प्रधान महेंद्र सिंह, राजगढ़ शिक्षा खण्ड प्रधान रणजीत सिंह ,शिक्षा खण्ड नोहराधार के प्रधान अशोक कुमार, शिक्षा खण्ड संगड़ाह के प्रधान ज्ञान चंद शिक्षा खण्ड ददाहु के प्रधान राकेश कुमार,शिक्षा खण्ड बकरास के प्रधान कपिल चौहान,शिक्षा खण्ड सतोंन के प्रधान कमलेश तोमर आदि उपस्थित रहे!