शरली की प्रांजल चौहान ने क्वालीफाई किया कॉमन ला एडमिशन टेस्ट

Share this post

शरली की प्रांजल चौहान ने क्वालीफाई किया कॉमन ला एडमिशन टेस्ट

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र की बेटियाँ खेलों में ही नही बल्कि प्रत्येक क्षेत्रो में नाम कमा रही है अपने नाम के साथ क्षेत्र व प्रदेश तथा अभिभावकों का नाम भी रोशन कर रही है।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मस्तभोज के शरली गांव की बेटी प्रांजल चौहान ने नेशनल लेवल पर ला एडमिशन टेस्ट को क्वालीफाई करके अपनी काबलियत का लोहा मनवा लिया है

ऑल इंडिया लेवल पर होने वाले इस काॅमल लाॅ एडमिशन टेस्ट को क्वालिफाइ करने के बाद अब प्रांजल को नेशनल लाॅ युनिवर्सिटी शिमला मे दाखिला मिला है। प्रांजल की इस कामयाबी पर मस्तभोज सहित शिलाई क्षेत्र में खुशी की लहर है। लगभग एक लाख प्रतिभागियों ने उक्त परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिनमे शरली की प्रांजल चौहान भी शामिल थी। और प्रांजल ने यह टेस्ट क्वालिफाइ कर साबित कर दिया है कि शिलाई क्षेत्र की बेटियाँ हर क्षेत्र में कामयाब होने का माद्दा रखती है।

प्रांजल चौहान की इस कामयाबी पर उनकी माता शरली पंचायत प्रधान विनीता देवी और पिता प्रताप सिंह चौहान बेहद खुश है प्रांजल चौहान शुरू से ही होनहार छात्रा रही है। गत वर्ष सीबीएसई जमा दो के परीक्षा परिणाम मे प्रांजल ने प्रदेश के बाहर भी अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया
प्रांजल चौहान ने केंद्रीय विद्यालय आईएमए देहरादून से जमा दो आर्टस मे 93.5% अंक हासिल किये उसके बाद अपने लक्ष्य के मुताबिक कानून क्षेत्र में जाने के लिए कॉमन ला एडमिशन टेस्ट की तैयारियां की और अब इसे क्वालिफाइ कर आपने लक्ष्य की और कदम बढ़ा दिये है। प्रांजल का सपना है कि वह न्यायाधीश बने