शिलाई क्षेत्र के चढ़ेउ में पुलिस ने पकड़ी प्रतिबंधित नशीली दवा की 91 शीशियां

Share this post

शिलाई क्षेत्र के चढ़ेउ में पुलिस ने पकड़ी प्रतिबंधित नशीली दवा की 91 शीशियां

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने शिलाई क्षेत्र में नशीली दवाई बेचने वाले एक व्यक्ति को धर दबोचा है

पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई टीम गश्त के दौरान शिलाई इलाका में मौजूद थी तो पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति निवासी गांव च़डेऊ डाकघर टिम्बी तहसील कमरऊ जिला सिरमौर हि0प्र0 नशीली दवा बेचने का कार्य करता है तथा काफी मात्रा में नशीली दवा की शीशियों का बेचने के लिए अपने रिहायशी मकान में भण्डारण किया हुआ है ।
मिली शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के मकान पर छापा मारा और मकान की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के मकान के अन्दर एक पिट्ठू बैग में 91 नशीली दवा की शीशियां वरामद हुई। व्यक्ति प्रतिबन्धित नशीली दवा की शीशियों के अपने कब्जा में रखने के सम्बन्ध में पुलिस के मांगने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका ।
जिस पर उस व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना शिलाई में धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के उसे पुलिस हिरासत में लिया गया है । मामले में अन्य पहलूओं पर अन्वेषण जारी है।