उत्तरप्रदेश के जिला हरदोई में चार हाथ,चार पैर वाले अदभुत बच्चे ने लिया जन्म

Share this post

उत्तरप्रदेश के जिला हरदोई में चार हाथ,चार पैर वाले अदभुत बच्चे ने लिया जन्म

देवभूमि न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश/हरदोई

उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के मंगलीपुर शाहबाद की एक महिला ने अदभुत बच्चे को जन्म देने से सर्वत्र चर्चा हो रही है कोई इसको कुदरत का करिश्मा मांन रहे है तो कोई देवी अवतार

शाहबाद के गावँ मंगलीपुर की एक महिला करीना पत्नी संजय को प्रसव पीड़ा के चलते शाहबाद सी एच सी में भर्ती की गई प्रसव पीड़ा से कहराते हुए करीना ने रात्री को अदभुत बच्चे को जन्म दिया जिसके चार हाथ और चार पैर देखकर डॉक्टर व स्टाफ भी हैरत में पड़ गए जब स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना करीना के परिजनों को दी तो वह परेशान हो गए उन्हें यकीन नही हो रहा था जब अस्पताल पहुँच कर बच्चे को देखा तो यकीन हुआ
चार हाथ,चार पैर वाले बच्चे के जन्मने की खबर पूरे क्षेत्र में फेल गई और बच्चे को देखने लोगो की भीड़ लग गई कोई इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे तो कोई देवी अवतार बता रहे है अस्पताल में करीना की देखरेख कर रही स्टाफ नर्स रीमा देवी ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है