शिलाई बाजार में फैली गंदगी,एस डी एम से की कूड़ेदान लगाने की मांग
देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई
शिलाई की जनता ने उपमंडलाधिकारी शिलाई को सौंपे एक मांग पत्र में शिलाई बाजार में फैल रही गन्दगी की रोकथाम के लिए बाजार में कूड़ेदान लगवाने की मांग की गई
शिलाई पंचायत प्रधान शीला नेगी की अगुवाई में प्रधान व्यापार मंडल की मौजूदगी में शिलाई की एक सामाजिक संस्था के पदाधिकारियो का एक प्रतिनिधिमंडल उपमंडलाधिकारी सुरेश सिंघा से मिला तथा मांगपत्र सौंपा जिसमे शिलाई बाजार में फैल रही गन्दगी से निजात पाने के लिए बाजार में कूड़ेदान लगवाने की मांग की गई बाजार में सफाई का कोई उचित प्रबंध नही होने के कारण चारो ओर गन्दगी ही गन्दगी फैल रही है जिससे बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है व्यापार मंडल के प्रधान संतराम तोमर उर्फ भुट्टो ने बताया कि बाजार में कूड़ा फेंकने के लिए कोई स्थल चयनित नही है जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है जिसका कोई स्थायी समाधान किया जाना चाहिए
इस अवसर पर विकासखण्ड अधिकारी अजय सूद भी मौजूद रहें और व्यापार मंडल के प्रधान संतराम भुट्टो,हितेंद्र नेगी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर,नरेंद्र राणा,कृपा राम ठाकुर,अजय नेगी,धनवीर सिंह, सहित शाश्वत समाज सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे