सोलन के मझगावँ में एनसीसी कैडेट्स द्वारा पौधरोपण कर लगाए 100 पौधे

Share this post

सोलन के मझगावँ में एनसीसी कैडेट्स द्वारा पौधरोपण कर लगाए 100 पौधे

देवभूमि न्यूज डेस्क
यशपाल कपूर
सोलन

सोलन की फस्र्ट एचपी ब्वॉयज बटालियन ने शुक्रवार को सोलन के प्रसिद्ध जटोली मंदिर के समीप मझगांव में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम… मैंने तो अपना कर्तव्य निभा लिया। क्या आपने निभाया? की अध्यक्षता एनसीसी की प्रथम वाहिनी सोलन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) वीएस पिनाग ने की। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने पीपल, शीशम, कचनार, अनार समेत विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे लगाए। साथ ही स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
पौधों का संरक्षण जरूरी: सीओ

इस अवसर पर सीओ वीएस पिनाग ने कहा कि पर्यावरण का स्वरूप दिनोंदिन बदल रहा है। हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है कि हमें अपने आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए। हमें अपने घरों के आसपास पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पेड़ -पौधे लगाए से ज्यादा इनके संरक्षण पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने स्तर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा तो पर्यावरण असंतुलन की स्थिति कभी पैदा नहीं होगी।

ये रहे मौजूद…
एएनओ अंजना ठाकुर ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में फस्र्ट एनसीसी ब्वॉयज बटालियन के 52 कैडेट्स ने भाग लिया। इस मौके पर एनसीसी बटालियन के सूबेदार मेजर दिनेश गुलेरिया, नायब सूबेदार बलविंद्र सिंह और जोगेंद्र, बीएचएम राजीव, सीएचएम मनोहर व सतवीर सिंह व हवलदार प्रवीण समेत दो एएनओ भी मौजूद रहे।