पंजाब के तीन बाईक सवार ऊना से बच्चे को कर रहे थे अगवा, दादी के शोर मचाने से पकड़े गए

Share this post

पंजाब के तीन बाईक सवार ऊना से बच्चे को कर रहे थे अगवा, दादी के शोर मचाने से पकड़े गए

देवभूमि न्यूज डेस्क
ऊना

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पंजाब के तीन युवक बच्चे को अगवा करते धरे गए पकड़े गए तीनो युवकों की लोगो ने जमकर धुनाई कर डाली बाद में पुलिस के हवाले कर दिए

लालसिंगी गावँ में उस समय सनसनी फैल गई जब ऊना-अम्ब मार्ग पर पंजाब के तीन बाइक सवार शा‍तिर तीन वर्षीय एक बच्चे को अगवा करके ले जाने लगे। गनीमत रही कि बच्चे की दादी के शोर मचाने पर लोगों ने युवकों को मौके पर ही दबोचकर बच्चे को उनके चंगुल से छुड़ाया। मौके पर भारी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने बाइक सवारों की जमकर धुनाई की। ऊना पुलिस थाना को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस तीनों युवकों को अपने साथ सदर पुलिस थाना में ले गई है।

लालसिंगी गांव में करीब तीन वर्षीय बच्चा अपने घर के गेट के आगे खेल रहा था। अचानक ही बाइक पर सवार तीन युवक आए और बाइक खड़ी करके बच्चे को उठा लिया। इसके बाद जैसे ही वह बच्चे को लेकर फरार होने लगे तो बच्चे की दादी ने शोर मचा दिया। उसके शोर मचाते हुए काफी लोग इकट्ठा हो गए। उसके बाद लोगों ने बच्चा अगवा करने वाले तीनों युवकों के दबोच लिया। उन्हें जमकर पीटा और बच्चे को अगवा करने को लेकर पूछताछ करते रहे, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे।