सिरमौर पुलिस द्वारा यमुनानगर से उद्घोषित अपराधी किया गिरफ्तार
देवभूमि न्यूज डेस्क
सिरमौर/नाहन
जिला सिरमौर पुलिस द्वारा उदघोषित अपराधियों की धर पकड़ के विशेष अभियान चलाया गया है ।
इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर गठित पीओ सेल द्वारा पुलिस थाना पांवटा साहिब के अभियोग संख्या 303/11, आवश्यक वस्तु अधिनियम में वांछित उदघोषित अपराधी अमन राजबर @ अभिलाष, निवासी गांव बरहान, डाकघर बरोना बाजार, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश को यमुनानगर, हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गौरतलब है कि इस वर्ष पीओ सेल नाहन द्वारा विभिन्न अभियोगों में उदघोषित किए गए 06 उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।