शिलाई – मीनस एन एच 707 पर धतरवाल कन्स्ट्रक्शन कम्पनी ने शुरू किया मेटलिंग कार्य
देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई
हिमाचल प्रदेश : सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के निर्माणाधीन एन एच-707 फेज नम्बर-4 जामली से द्राबील के बीच धतरवाल कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा मेटलिंग का कार्य शुरू किए जाने से क्षेत्र की जनता में खुशी है क्षेत्र की जनता ने धतरवाल कन्स्ट्रक्शन कंपनी का आभार जताया तथा कहा कि अन्य फेजो में अभी आधा अधूरा कार्य भी पूरा नही हुआ जबकि उक्त कम्पनी ने सड़क की कटिंग,सड़को में डंगों के बाद सड़क का टायरिंग वर्क भी आरम्भ कर दिया है
पावंटा-फेडीज पुल गुम्मा एन एच 707 पर चार विभिन्न कंपनियां कार्य कर रही है। लेकिन इन चारों कम्पनियो में से धतरवाल कस्ट्रेक्शन कम्पनी ऐसी है जिसने सबसे पहले सड़क कटिंग,निर्माण डंगे व मेटलिंग का कार्य शुरू कर दिया है
श्री क्यारी से गुम्मा तक फेज नंबर 4 पर कार्य कर रही धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्य प्रगति पर है धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सबसे पहले कटिंग, दीवारें, कलवट व नालियों का कार्य अंतिम छोर पर पहुंचा दिया है।
जिसके बाद कंपनी ने मेटलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सोमवार को जामली से द्राबील के बीच मेटलिंग का कार्य शुरू हुआ है। जिसके लिए धारवा,द्राबील, जामली, डबराह, के लोगों ने साइट पर पहुंचकर कंपनी के मालिक नरेंद्र धतरवाल को बधाइयां दी तथा धन्यवाद किया
कम्पनी के मालिक सामाजिक गतिविधियों में भी हमेशा तत्पर रहते हैं कई लोगों की मदद की करने वाले धतरवाल जी कई स्कूलों व मंदिर आदि के लिए भी सहायता करके अनुदान दिया है।
कंपनी के मालिक नरेंद्र धतरवाल ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द सड़क का कार्य पूरा हो जिससे लोगो के साथ साथ इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को भी सुविधा हो