देवीनगर की महिला करती थी अवैध शराब का कारोबार:पकड़ी गई

Share this post

देवीनगर की महिला करती थी अवैध शराब का कारोबार:पकड़ी गई

देवभूमि न्यूज डेस्क
सिरमौर/नाहन

सिरमौर जिला के उपमंडल पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान समय लगभग 11.00 बजे रात देवीनगर चौक के समीप मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि देवीनगर निवासी एक महिला अपने रिहायशी मकान में कच्ची शराब की खरीद फरोख्त का अवैध धंधा करती है ।

जिस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त महिला के घर पर दबिश देकर उसके कब्जे से 20 लीटर कसीदशुदा अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिस पर मामले में संलिप्त उपरोक्त महिला के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।