पुलिस में पावंटा में पकड़ी 2.13 ग्राम हेरोइन, सतोंन में एक ढाबे से बरामद की अवैध शराब
देवभुमि न्यूज डेस्क
पावंटा साहिब / सतोंन
पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूरजपुर में एक स्थानीय व्यक्ति, के कब्जे से 2.13 ग्राम स्मैक/ हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिस पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में ND&PS अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।
उधर पुलिस चौकी राजबन की पुलिस टीम गश्त के दौरान सतौन चौक पर मौजुद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सतौन निवासी एक 47 वर्षीय व्यक्ति अपने ढाबा में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है । जिसपर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त ढाबा पर दबीश देकर ढाबा कि तलाशी गई। तलाशी के दौराने पुलिस टीम ने उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से 08 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिसपर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।