देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-शिलाई
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में जनता की जनसमस्याएं सुनी इससे पूर्व उन्होंने कफोटा व पावंटा साहिब में भी जनसमस्याएं सुनी कुछ समस्याओं का मौका पर निपटारा किया गया तथा कुछ समस्याओं को निपटारे के लिए सम्बंधित विभागों को भेजी गई
उद्योग, श्रम रोज़गार एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शनिवार को अपने सिरमौर प्रवास के दौरान पांवटा साहिब, कफोटा तथा शिलाई में क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याएं सुनी।
इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मंत्री से मुलाकात करके अपने क्षेत्र की तथा अपनी व्यक्तिगत समस्याएं उनके समक्ष रखीं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के लोगों द्वारा उद्योग मंत्री के समक्ष उनके क्षेत्र से संबंधित कुछ माँगें भी रखी गई।
शिलाई के सिविल अस्पताल के 108 व 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने
सरकार द्वारा उनके लिए स्थायी नीति बनाने तथा माननीय उच्च न्यायालय शिमला के आदेशानुसार व श्रम कानून केआधार पर निर्धारित वेतन 17235 रुपये दिलाने की मांग रखी एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया कि न्यायालय व श्रम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए उनका शोषण किया जा रहा है तथा उन्हें 11700 रुपये ही वेतन दिया जा रहा है
उद्योग मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को सौंपा तथा विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उनका निराकरण सुनिश्चित करें।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई माँगो को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिलाई सीता राम शर्मा सहित पंचायती राज संस्थानो के चुने हुए प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम् स्थानीय लोग मौजूद रहे।