देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश
शिमला
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अब छात्रों को ही झटका देना शुरू कर दिया है। टेट यानी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट और डीएलएड की फीस को सरकार ने सीधे दोगुना कर दिया है। अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए पहले जो फीस 800 रुपए थी, अब उसे 1600 कर दिया गया है।
ओबीसी, एससी और एसटी के अभ्यर्थियों को जो पहले 500 रुपए फीस देनी पड़ती थी, अब उन्हें 1000 रुपए फीस देनी पड़ेगी। इसी तरह डीएलएड के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फीस अनारक्षित 600 रुपए से बढ़ाकर 1200 और ओबीसी, एससी, एसटी व पीएच के अभ्यर्थियों को पहले 400 रुपए फीस देते थे, अब उन्हें 800 रुपए देने पड़ेंगे। बेरोजगार छात्रों को राहत के बजाय यह बोझ कतई सही नहीं है। भाजपा इसका विरोध करती है। विपक्ष का काम सरकार के हर गलत फैसलों पर अपनी राय रखना है, लेकिन लगता है कांग्रेस सरकार को विपक्ष के सवालों से ही अब आपत्ति होने लगी है।