पंजाबी सिंगर मुसेवाला के कातिल मन्नू कुस्सा व जगरूप रुपा एनकाउंटर में मारे गए

Share this post

पंजाबी सिंगर मुसेवाला के कातिल मन्नू कुस्सा व जगरूप रुपा एनकाउंटर में मारे गए

देवभूमि न्यूज डेस्क
पंजाब/अमृतसर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला के कातिल पुलिस मुठभेड़ में मारे गए
पुलिस द्वारा पहले उन्हें सरेंडर करने को कहा गया था जिसके जवाब में उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगो को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी यह एनकाउंटर अटारी बॉर्डर को जाने वाली सड़क पर आते भकना गावँ के नजदीक होशियार नगर में हो रहा था यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट है जहां शार्पशूटर एक कमरे में छुपकर पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे

पुलिस और गैंगस्टरों के मुठभेड़ खत्म होने के बाद पंजाब के ए.डी.जी.पी. प्रमोद भान का बयान सामने आया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस लगातार इन गैंगस्टरों को पकड़ने में छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि एनकाउंटर दौरान 2 गैंगस्टर को पुलिस ने ढेर किया है। गैंगस्टर जगरूर रूपा और मन्नु कुस्सा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान मुठभेड़ में 3 पुलिस कर्मचारी भी जख्मी हुए हैं। इस दौरान ए.डी.जी.पी. ने बताया कि गैंगस्टरों के पास से एके-47, एक पिस्टल व बैग बरामद हुआ है। 

उन्होंने कहा कि बी.डी. टीम द्वारा यह बैग चैक किया जाएगा। बैक चैक करने के बाद ही बाकी की जानकारी मिल सकेगी। बैग में ग्रेनेड होने की संभावना भी है। 
ए.डी.जी.पी. ने कहा कि यह एंटी गैंस्टर टास्क फोर्स का ऑप्रेशन है। डी.एस.पी. विक्रम बराड़, डी.एस.पी. नागरा, एस.पी. अभिमन्यु ने पूरा ऑप्रेशन लीड किया है। उन्होंने बताया कि ए.जी.टी.एफ. को गुप्त जानकारी मिली थी।