देवभूमि न्यूज डेस्क
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने सुनीता केजरीवाल को हरियाणा में अपना स्टार प्रचारक बनाया है. पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. सुनीता केजरीवाल 27 जुलाई से 2 दिन के हरियाणा दौरे पर रहेंगी. वहां अलग-अलग जगहों पर चुनावी सभा करेंगी
यह पहला मौका नहीं है आम आदमी पार्टी के लिए सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार की अहम हिस्सा रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल को जमानत नहीं मिल रही थी तो सुनीता केजरीवाल ने रोड शो करके पार्टी के लिए वोट मांगा था. अब फिर अरविंद केजरीवाल जेल में है तो बीते दिनों उन्होंने हरियाणा चुनाव के प्रचार अभियान व केजरीवाल की गारंटी की घोषणा करते हुए प्रचार अभियान की शुरूआत की थी. हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए 27 और 28 जुलाई को फिर जा रही हैं.
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी से की मुलाकात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करने सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचीं. मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उनके परिवार से मिलने पहुंची थीं. सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करके उन्हें इस लड़ाई में साथ होने का आश्वासन दिया. उन्होंने CM केजरीवाल के माता-पिता से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान आप के पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढ़ा भी मौजूद रहे. इससे पहले पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने भी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की.