शिलाई में होगा सिरमौर कब्बड्डी एसोसियशन का जिला स्तरीय कब्बड्डी ट्रायल- कुलदीप राणा

Share this post

शिलाई में होगा सिरमौर कब्बड्डी एसोसियशन का जिला स्तरीय कब्बड्डी ट्रायल- कुलदीप राणा

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

जिला सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी ट्रायल सब जूनियर अंडर 16 बालक एवं बालिका तथा जूनियर अंडर 20 बालक एवं बालिका का ट्रायल 28.जुलाई सिरमौर कबड्डी अकैडमी शिलाई में रखा गया है

यह जानकारी देते हुए कब्बड्डी एसोसिएशन जिला सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने आह्वान किया कि सभी कबड्डी खेल प्रेमी जिला स्तरीय कबड्डी ट्रायल में बढ़-चढ़कर जरूर भाग ले ।
उन्होंने बताया कि अंडर 16 बालक एवं बालिका की
आयु सीमा 01.01.2007 तक ही मान्य होगी वजन 55 केजी से अधिक मान्य नही होगा (बालक एवम बालिका दोनों ग्रुप में)

अंडर 20 बालक एवं बालिका की
आयु सीमा 01.01.2003 तक ही मान्य होगी
वजन 65 KG से अधिक मान्य नही होगा (बालिका वर्ग)
वजन 70 kg से अधिक मान्य नही होगा (बालक वर्ग)
ट्रायल फीस -100रुपये निर्धारित की गई है
ट्रायल मे भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी बच्चों को लंच की व्यवस्था कबड्डी संघ द्वारा की जाएगी।
ट्रायल हेतू जानकारी के लिए निम्न नम्बरो पर संपर्क करें
70180 84112 कुलदीप राणा
9418197234 जी.आर. नेंगी
9882489993 (जवाहर देसाई)