पंजाब सरकार से हाईकोर्ट ने सिद्धू मुसेवाला मर्डर में मांगा जवाब

Share this post

पंजाब सरकार से हाईकोर्ट ने सिद्धू मुसेवाला मर्डर में मांगा जवाब

देवभूमि न्यूज डेस्क
पंजाब /चंडीगढ़

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने यह जवाब सुरक्षा कटौती को लेकर सरकार से  मांगा है। कोर्ट ने पंजाब सरकार से एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है। इस मामले को लेकर सरकारी वकील का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हाईकोर्टमें सील बंद रिपोर्ट पेश की जा जाएगी। आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आते लगातार सिक्टोरिटी कटौती करनी शुरू कर दी। सिक्योरिटी कटौती होने और किसके पास कितने गनमैन हैं यह खबर कैसे लीक हो गई यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश जारी किए हैं कि जिनकी भी सिक्योरिटी वापस ली गई है उन्हें तुरन्त 1-1 गनमैन दिया जाए। हाईकोर्ट यह भी कहा कि अगली सुनवाई तक उन्हें सुरक्षा दी जाए।

बता दें आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में सुरक्षा कटौती की थी जिसमें सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल था। सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी वापसी के दूसरे दिन ही उनके साथ बड़ा हादसा हो गया जिसमें उनकी दुखदायी मौत हो गई। इस मुद्दे को लेकर राजनीति काफी गरमाई रही कि सिक्योरिटी लीक होने के कारण ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई।  
आपको यह भी बता दें मूसेवाला ने कांग्रेस टिकट से मानसा का चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए। चुनावों दौरान उन्हें 10 गनमैन और एक पायलट डिप्सी दी गई थी। चुनावों के  बाद उनसे सिक्योरिटी वापस ले ली गई। सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को हुई थी और 28 मई को ही उनसे सरकार द्वारा 4 में से 2 गनमैन वापस ले लिए गए थे। वारदात वाले दिन सिद्धू बिना सिक्योरिटी के ही घर से बाहर गए थे।