मेरठ में कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर-जूही त्यागी
देवभूमि न्यूज डेस्क
मेरठ
यथार्थ के सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से आज 23 जुलाई 20022 को कावड़ यात्रा में शिव भक्तों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शिवाजी चौक बेगमपुल पर किया गया जो 25 जुलाई 2022 तक सेवा प्रदान करेगा ।
संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी ने संस्था की समस्त टीम का तिलक कर पटका पहना कर अभिनंदन किया और सेवा कार्य प्रारंभ किया।
जिला अध्यक्ष शालिनी शर्मा, महानगर अध्यक्ष संगीता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अंजू मोहगा , कोषाध्यक्ष कविता चौहान, महानगर उपाध्यक्ष रोहित शर्मा व संस्था के बच्चो ने कावरियों की पट्टी मल्लम करके श्रम योगदान दिया ।
साथ ही जसवंत राय हॉस्पिटल में कार्यरत बंटी कुमार ने कावरियों की मल्लम पट्टी कर सेवा कर योगदान दिया।
संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी ने कहा की हम ये सेवा कार्य निरंतर 25 जुलाई की रात तक करेंगे।