ओलंपिक्स में मनु ने रचा इतिहास, मोदी ने दी बधाई, कहा- यह अविश्वसनीय उपलब्धि

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

ओलंपिक 2024: मनु भाकर पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए पहला मेडल जीतने वाली एथलीट बन गई हैं. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. मनु, एलिमिनेट होने से पहले दक्षिण कोरिया की किम येजी से केवल 0.1 अंक पीछे थीं, जिन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने मनु भाकर को ओलंपिक मेडल जीतने पर दी बधाई, बोले- यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है.

22 वर्षीय मनु भाकर का यह ओलंपिक्स में पहला मेडल है. मनु, ओलंपिक की शूटिंग स्पर्धा में मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट हैं. मनु ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने के बाद बताया कि उन्होंने भगवद गीता पढ़ी है और उसी से प्रेरणा लेकर वे मेडल जीतने में सफल रही हैं.

याद दिला दें कि मनु भाकर 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में पिस्टल में तकनीकी खराबी के कारण मेडल नहीं जीत पाई थीं.
मनु भाकर 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में कुल 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं. भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए. वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रिदम सांगवान भी भाग ले रही थीं, लेकिन उन्होंने निराश किया. रिदम 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं.
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस 2024 में अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं.

उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो जाने के कारण उन्हें मेडल से वंचित रहना पड़ा. मिक्स्ड टीम 10 मीटर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी वह पदक हासिल करने से चूक गई थीं.
पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में 22 साल की मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं.