सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक अमित अग्रवाल ने यथार्त के सारथी संस्था के कार्यो की प्रशंसा की
देवभूमि न्यूज डेस्क
मेरठ
मेरठ में यथार्थ के सारथी संस्था द्वारा कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों के लिए तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा कैम्प लगाए जाने पर संस्था की अध्यक्ष जूही चावला व समस्त टीम सदस्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की शिवाजी चौक बेगमपुल पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल , कैंट विधायक अमित अग्रवाल,पूर्व कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ,महामंत्री करुणेश नंदन गर्ग जी का आज आगमन हुआ

इस अवसर संस्था अध्यक्ष व उनकी टीम ने सभी आदरणीयों का यह पहुंचने पर भारी स्वागत किया और आभार जताया इस अवसर पर जूही त्यागी ने कहा कि शिविर में 25 जुलाई की रात तक कांवड़ियो का निःशुल्क उपचार किया जाएगा
इस मौके पर उपस्तिथ नेताओ ने संस्था के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा की व संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी और समस्त टीम को शुभकामनाएं दी।
