अम्ब में रेलवे-स्टेशन एवं रेलवे पार्किंग तथा पशुपतिनाथ महादेवन व श्री पंचमुखी हनुमान जी का रास्ता पक्का करवाने की मांग

Share this post

देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश
ऊना

जिला ऊना के श्री अम्ब तहसील उपमंडल मुख्यालय के रेलवे-स्टेशन व रेलवे पार्किंग से श्री पशुपतिनाथ महादेवन व श्री पंचमुखी हनुमान जी के कच्चे रास्ते को पक्का करवाने की आम जनता-जनार्दन की मांग पुन: दोहराई गई है। श्री पशुपतिनाथ महादेवन मंदिर में आजकल श्रावण मास महोत्सव के चलते मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को कीचड़ से अवरूद्ध इस कच्चे रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। यही नहीं रेलवे-स्टेशन व रेलवे पार्किंग से शिवालय तक दोनों ओर कांटेदार झाड़ियों ने भी मार्ग को बुरी तरह से अतिक्रमण कर रखा है ।

बरसाती मौसम के चलते कच्चे रास्ते पर विषैले- विषधरों से भी आम जनमानस का जीना दूभर कर रखा है। स्थानीय लोगों प्रोफेसर अजय कहोल,भूपेन्द्र शर्मा, हेमराज, राघव,नितिन, रफी मौहम्मद, प्रियांशु ,केवल कृष्ण, मास्टर रमेश,सुनील कुमार ने जिला प्रशासन ऊना, स्थानीय उपमंडल अधिकारी अम्ब, नगर पंचायत अम्ब व स्थानीय विधायक चिंतपूर्णी माननीय सुदर्शन सिंह बबलू जी से भी पुरजोर आग्रह किया है कि इस रास्ते को तत्काल प्रभाव से पकका करा आम लोगों को सुरक्षात्मक राहत प्रदान करवाई जानी चाहिए।

यह भी विचारणीय है कि आने वाले दिनों श्री पशुपतिनाथ महादेवन व श्री पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर परिसर में जन्माष्टमी पर्व का भी आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में इस रास्ते को युद्ध स्तर पर रेलवे-स्टेशन अम्ब व रेलवे पार्किंग से मंदिर तक शीघ्रातिशीघ्र पक्का करवाया जाना नितान्त आवश्यक है।
स्थानीय इलाका वासियों ने वैकल्पिक व फौरी तौर पर कच्चे रास्ते पर गंदे पानी के गढ्ढों में रेत-बजरी से भरवानें का भी जोरदार आग्रह किया है। उधर गणेशोत्सव आयोजन कमेटी व अम्बिकानगर-अम्ब साहित्य संस्कृति परिषद के संयोजक एवं संचालक राजीव शर्मन ने कहा है कि इसी मंदिर परिसर में सार्वजनिक गणेशोत्सव 6 से 15 सितम्बर को भी मनाया जाना प्रस्तावित है। अत: सभी धार्मिक गतिविधियों के दृष्टिविगत आम जनहित में शीघ्रातिशीघ्र इस रास्ते का जीर्णोद्धार अवश्यंभावी है।
राजीव शर्मन