देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के माहुन गांव में पशु के प्रति क्रूरता व गौहत्या का मामला सामने आया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए सूचना मिलते ही एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन पुलिस सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते आरोपियों को विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार माहुन निवासी सुजान सिंह पाल ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया कि इसके निर्माणाधीन मकान माहुन में जम्मू कश्मीर राज्य के लेबर का काम करने वाले 6 लोग जिसमे शकिल अहमद, खदान हुसैन, मुहम्मद असलम, आसिफ हुसैन व खादिम हुसैन व आरिफ हुसैनरह रहे हैं।
निर्माणाधीन मकान से कुछ काटने की आवाज आ रही थी। परन्तु यह डर के कारण उनके कमरे में नहीं गया।

आज जब वह उनके कमरे में गया तो वहां पर माँस के टुकड़े देखे गए जबकि उपरोक्त सभी व्यक्ति उस कमरा को छोड़कर भाग चुके थे।
उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन पहले एक आवारा गाय व उसकी छोटी बछड़ी सड़क पर घुमते हुए नजर आये थे। लेकिन आज गाय अकेली ही इधर-उधर घुम रही थी तथा बछड़ी कहीं भी नजर नहीं आ रही थी तथा उसे शक है कि उस गाय की बछड़ी की काटकर हत्या उपरोक्त जम्मू कश्मीर के व्यक्तियों द्वारा की गई है।