सीमा हैदर के बाद अब पाकिस्तान की मेहविश का दिल आया रहमान पर, किया बॉर्डर क्रॉस

Share this post

दो बच्चो के पिता पर आया दिल, अपने शौहर से लिया तलाक और बच्चे भी छोड़ आई

देवभूमि न्यूज डेस्क
राजस्थान

राजस्थान के चूरू जिले के शादीशुदा और 2 बच्चो के पिता रहमान और पाकिस्तान और मेहविश के बीच सोशल मीडिया के जरिए प्यार का पनपा। इस दौरान दोनों ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने अरब देश के मक्का में निकाह भी कर लिया।

2 बच्चो की माँ मेहविश ने अपने शौहर से तलाक लिया और भारत पहुंच गई।हालांकि रहमान अभी भी कुवैत में है। वह जल्दी ही भारत लौट रहा है।राजस्थान के चूरू जिले के पीथिसर गांव पहुंची मेहविश 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है।