देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
कुल्लू जिला के माहुन में निर्माणाधीन मकान में रह रहे, जम्मू कश्मीर राज्य के लेबर का काम करने वाले 6 लोगो शकिल अहमद, खदान हुसैन, मुहम्मद असलम, आसिफ हुसैन व खादिम हुसैन व आरिफ हुसैन को गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है
गौहत्या मामले में गिरफ्तार सभी आरोपितों को मंगलवार को माननीय अदालत न्यायिक दण्डाधिकारी कुल्लू में पेश किया गया। जहाँ से सभी आरोपीगणों को 4 दिन पुलिस हिरासत रिमान्ड में भेज दिया गया है
जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के माहुन गांव के सुजान सिंह पाल ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया कि इसके निर्माणाधीन मकान माहुन में जम्मू कश्मीर राज्य के लेबर का काम करने वाले 6 लोग जिसमे शकिल अहमद, खदान हुसैन, मुहम्मद असलम, आसिफ हुसैन व खादिम हुसैन व आरिफ हुसैन रह रहे हैं।

रात को इस निर्माणाधीन मकान से कुछ काटने की आवाज आ रही थी। परन्तु यह डर के कारण उनके कमरे में नहीं गया। आज जब वह उनके कमरे में गया तो वहां पर माँस का टुकड़े पाए गए परन्तु उपरोक्त सभी व्यक्ति उस कमरा को छोड़कर भाग चुके थे।
उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन पहले एक आवारा गाय व उसकी छोटी बछड़ी सड़क पर घुमते हुए नजर आये थे। लेकिन आज गाय अकेली ही इधर-उधर घुम रही थी तथा बछड़ी कहीं भी नजर नहीं आ रही थी तथा उसे शक है कि उस गाय की बछड़ी की काटकर हत्या उपरोक्त जम्मू कश्मीर के व्यक्तियों द्वारा की गई है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच और घटना स्थल से सैम्पल इकठ्ठा किये जिसमे पशु के बाल, खून और मॉस के टुकड़े शामिल है। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी काफी संख्या में मौजूद रहे।
उधर एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर में सुजान सिंह पाल निवासी गांव माहुन डाकघर गढसा तहसील भुंतर जिला कुल्लू की लिखित शिकायत पर धारा 196, 238, 3(5) बीएनएस व धारा 11 पशु अतिचार अधिनियम व धारा 3 गौ वध हत्या निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।