माजरा पुलिस टीम ने पोंटिका फेक्ट्री के पास बरामद की अफीम
देवभूमि न्यूज डेस्क
सिरमौर/नाहन
सिरमौर जिला के पुलिस थाना माजरा की टीम ने फेक्ट्री पोंटिका के निकट एक व्यक्ति से अफीम बरामद करने में सफलता पाई है
पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरजपुर निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से बीती सायं करीब 8.35 पर गश्त के दौरान 20.7ग्राम अफीम बरामद की मामले में संलिप्त आरोपी के विरुद्ध माजरा पुलिस थाना में एन डी एंड पी एस एक्ट की धारा 18 के अंतर्गत दर्ज किया गया है