देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-नाहन
जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक द्वारा अमरपुर मोहल्ला में डेंगू के बढ़ते हुए मरीजो की गंभीरता को देखते हुए विशेष बैठक
का आयोजन किया गया! इस बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक अधीक्षक डॉ
अमितभ जैन, पी०एस०एम० विभाग से डॉ संजय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निसर अहमद
,ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद संगल , खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डॉ मोनिशा
अग्रवाल, नर्सिंग कॉलेज नाहन व पद्मावती के प्रिंसिपल और नगर परिषद के प्रतिनिधि के
साथ मिलकर बिशेष अभियान चलाने के लिए रुपरेखा तैयार की गयी I

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक द्वारा बताया गया की हम इस अभियान को
चलाने के लिए 20 टीमों का गठन करेगे जिसमे हमारे मेडिकल व नर्सिंग स्टूडेंट आशा वर्कर
,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद के वर्कर साथ मिलकर सप्ताह में दो बार घर घर जाकर
लोगों को जागरूक करेगे I यह टीमे लारवा के लिए घरों के आस-पास गमलों, टायरों में खड़े पानी
को देखगे और उन्हें ड्राई करेगी तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करेगे I टीमो के सहयोग के
लिए वार्ड कौंसिलर उनके साथ रहेंगे I


पिछले कार्येक्रम के दोरान यह पाया गया कि लोग का पूर्ण
सहयोग नहीं मिल पाया इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक अमरपुर मोहल्ले के
लोगों से अपील करते है कि वह हमारी इन टीमो को कार्य करने में पूरा सहयोद दे ताकि शहर
में डेंगू के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को रोका जा सके I
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने बताया कि डेंगू से बचाव हेतु अपने घर के
आस पास पानी जमा ना होने दें, टायरों, गमलों में पानी ना इकठ्ठा होने दें, सप्ताह में एक बार
कूलर, फूलदान, पशु-पक्षियों के पानी के बर्तन आदि को सुखा कर पानी भरें, मच्छरदानी का प्रयोग
करें, बाहर निकले तो पूरी बाज़ू के कपड़े पहने, और डेंगू-मलेरिया के लक्षण दिखने पर नजदीकी
स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें | डेंगू से डरने की नहीं जरुरत , आपकी सावधानी सबकी सुरक्षा I