देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
शिलाई
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत धारवा के गावँ कामलग के एक व्यक्ति की इसी पंचायत के कुछ लोगो द्वारा मारपीट की गई है सूरत सिंह पुत्र नानडू निवासी कामलग ने मामला पुलिस थाना शिलाई में दर्ज करवाया है
सूरत सिंह ने बताया कि विधायक निधि से चिचेड़ से हरिजन बस्ती कामलग का कार्य चल हुआ था जिसकी पैमाइश लेने पंचायत के अधिकारी आए थे इसी दौरान अत्तर सिंह पुत्र चंदन सिंह,रमेश पुत्र चंदन सिंह,राजूराम पुत्र मोहि राम निवासी कामलग ने वेवजह मारपीट की जिससे सूरत सिंह की दोनों बाजुओं,पीठ और सिर पर चोटें आई है सूरत सिंह ने बताया कि घटनास्थल के समीप ही उसकी पत्नी पशु चुगा रही थी मारपीट के समय जब वह बीच बचाव के लिए आई और चिल्लाई तो उक्त व्यक्ति मौका से फरार हो गए सूरत सिंह ने बताया कि मौका पर यदि उसकी पत्नी नही आती तो आरोपी उसे जान से भी मार सकते थे

उसके बाद वह शिलाई पहुंचा और पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज की सूरत सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी व इसी पंचायत के कुछ लोग नही चाहते कि हरिजन बस्ती कामलग का एम्बुलेंस रोड़ बने सड़क का कार्य शुरू होने से पहले भी बोलते थे कि इस रोड़ के लिए स्वीकृत राशि को किसी अन्य जगह खर्च कर दी जाएगी पंचायत भी इसमे रोड़ा बन रही थी लेकिन अधिकारियों के कहने पर पंचायत ने एम्बुलेंस रोड़ की राशि जारी कर दी
सूरत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इस लिंक रोड के अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है जहां रोड़ बन रहा है इसी रोड़ का कार्य शुरू किया था और रोड़ की पैमाइश के दौरान आरोपियो ने उसके साथ मारपीट की
उधर शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जेर धारा 126(2),115(2),352,351(2),3(5)बीएनएस एक्ट 2023 के तहत मामला दर्ज किया है
