सोलन इनरव्हील क्लब व रोटरी क्लब ने चेवा में मनाया वन महोत्सव पौधरोपण
देवभूमि न्यूज डेस्क
यशपाल कपूर
सोलन
इनरव्हील क्लब व रोटरी क्लब सोलन के संयुक्त तत्वावधान में सोलन के चेवा में वन महोत्सव मनाया। इस मौके पर वन विभाग के सहयोग से देवदार, आम, चीड़ व स्थानीय प्रजातियों के 100 पौधे लगाए गए।
इस मौके पर इनरव्हील क्लब सोलन की प्रधान सविता शर्मा ने कहा कि इनरव्हील क्लब प्रतिवर्ष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करता है। रोटरी व इनरव्हील क्लब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे पर्यावरण के सबसे बड़े संरक्षक हैं। वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड सोख कर हवा को शुद्ध बनाते हैं। उन्होंने कहा कि धरती पर विनाश का तांडव कभी उपस्थित न होने पाये, इसी कारण प्राचीन भारत के वनो को सुरक्षित करें तथा एक पेड़ आवश्य लगाएं और उसकी रक्षा करें।
इस मौके पर रोटरी क्लब की टीम के अलावा इनरव्हील क्लब की महासचिव कल्पना परमार, इनरव्हील क्लब सोलन की संगीता त्रैहन, ऊषा विज, संतोष शर्मा, शीला कौशल, नविता गंभीर, मधु गुप्ता, डॉ. सुप्रिया, योगिता सिंगला, पायल तोमर, नताशा,सुमन कंवर व नलिनी प्रभाकर समेत अन्यों ने पौधरोपण किया।