आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजाब के लोगों का नहीं होगा पीजीआई में मुफ्त इलाज
देवभूमि न्यूज डेस्क
चंडीगढ़
‘आप’ सरकार द्वारा पंजाब के लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर एक तरफ मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं तो दूसरी तरफ चंडीगढ़ में पी.जी.आई. में पंजाब के लोगों का मुफ्त इलाज बंद हो गया है।
बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत पंजाब के मरीजों का मुफ्त इलाज बंद कर दिया गया है। 1 अगस्त से स्कीम के तहत मरीजों को मिलने वाली सुविधा बंद कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार पर 16 करोड़ रुपए की राशि पैंडिंग पड़ी है जिसका भुगतान नहीं हुआ है। 21 दिसंबर 2021 से सरकार ने पैसे नहीं दिए हैं जिसके चलते पी.जी.आई. में पंजाब के मरीजों का मुफ्त इलाज बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जी.एम.सी.एच.-32 ने पहले ही मरीजों के मुफ्त इलाज पर रोक लगा दी है।
पंजाब सरकार पर जी.एम.सी.एच.-32 का 2.20 करोड़ रुपए का बकाया पैंडिंग हैं। इसी दौरान बी.जे.पी. नेता सुभाष शर्मा ने ‘आप’ सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल एक तरफ तो सेहत मॉडल और मोहल्ला क्लीनिकों का ढिंढोरा पीटते आ रहे हैं तो दूसरी तरफ पंजाब के मरीजों का इलाज बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि क्या सेहत को लेकर दिल्ली का मॉडल यही है। बी.जे.पी. नेता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करते हुए कहा कि वह इस ओर ध्यान दें।