देश मे महंगाई और बेरोजगारी सरकार मुद्दों से ध्यान भटकने का करवा रही है प्रयास – प्रदीप चौहान

Share this post

देश मे महंगाई और बेरोजगारी सरकार मुद्दों से ध्यान भटकने का करवा रही है प्रयास – प्रदीप चौहान

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
पावंटा साहिब

देश में महंगाई बेरोजगारी ने आम जनमानस की कमर तोड़ दी है युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है इतना ही नहीं डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं गैस सिलेंडर भरवाना लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है इतने सारे मुद्दे होने के बावजूद भी सरकार अपनी वाह वाह करने के लिए लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है यह बात मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कही


मजदूर नेता ने कहा कि मेरी सरकार से गुजारिश है कि देश के हर घर का सर्वे भी कराया जाए कि कितने लोग आज भी भूखे गुजर-बसर कर रहे हैं किस तकलीफ में जी रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार को सर्वे कराने में परेशानियां हैं तो तिरंगा यात्रा के दौरान घर घर में झंडे लगाए जाए और झंडा लगाते समय घर की दशा और दिशा भी देखी जाए ताकि लोगों की तकलीफ भी समझ में आए

75 वर्षों से हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारे दिल में है दिल में ही रहेगा लेकिन सरकार थोड़ा ध्यान महंगाई और बेरोजगारी की और भी दे ताकि आज जो हालात पूरे देश में पैदा हो गए हैं उन पर थोड़ा अंकुश लग सके


उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान तो स्मृति ईरानी और भाजपा के कई नेता बड़े धरने प्रदर्शन करते थे सड़कों पर उतरते थे आज इतनी महंगाई में सब अपने दफ्तरों की ए सी की हवा में आराम फरमा रहे हैं लोगों की उन्हें कोई चिंता नजर नहीं आ रही है