ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की कार्यशैली से प्रभावित होकर काँग्रेस के12 परिवार भाजपा में शामिल
देवभूमि न्यूज डेस्क
पावंटा साहिब
पावंटा साहिब के उपमंडल की ग्राम पंचायत पीपलीवाला की रांगड बस्ती जोहड़ो पूर्ण रूप से भगवामई हो गयी।ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की मौजूदगी में पूरी बस्ती ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की।अब बस्ती में एक भी व्यक्ति ऐसा नही रहा जो किसी अन्य पार्टी से सम्बंध रखता हो।
इस अवसर पर सुखराम चौधरी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया व दोहराया की प्रदेश की जनता अबकी बार रिवाज बदलने की तैयारी में हैं,जयराम सरकार एक बार फिर सरकार बनाएगी।
बस्ती के मौजूज लोगों ने बताया कि वह सभी ऊर्जा मंत्री की कार्यशेली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं।उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा कांग्रेस पार्टी का साथ दिया हैं परंतु उनके नेताओ ने कभी भी उनकी सुध नही ली हैं।ऊर्जा मंत्री ही उनके सुख दुःख में साथ रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा ज्वाइन करने वालो में यासीन ठेकेदार,अब्दुल मजीद,मुबारिक अली,इमरान अली,अनवर अली,सरवर अली,सराफ़त अली,मुस्तकीम अली,मुलतान अली,सत्तार अली,नसार अली,याकूब अली आदि शामिल रहे।