शिमला में हर घर तिरंगाअभियान के अंतर्गत लोगो को तिरंगा फहराने को किया जा रहा जागरूक
देवभूमि न्यूज डेस्क
शिमला
नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के लिए शिमला ज़िले के सभी विकास खंडो में लोगों को अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज़ादी की लड़ाई में भाग लेने वाले हमारे सभी स्वतंत्र सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए तथा सभी देशवासियों को हमारे राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान तथा राष्ट्र ध्वज की अहमियत समझाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
यह जागरूकता अभियान नेहरू केंद्र की ज़िला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा के निर्देशानुसार सभी स्वयमसेवी तथा युवा मंडल मिल कर पूरे ज़िले में चला रहे हैं। इसी कड़ी में आज कोटखाई क्षेत्र के नव ज्योति युवा मंडल भड़ेच के सदस्यों ने आसपास के क्षेत्र में लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूक किया। यह जानकारी प्रेस को ज़िला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने प्रेस को दी