शिलाई में गिरिपार को जनजातीय घोषित करने के विरोध में अनुसूचित जाति वर्ग की महा रैली

Share this post

शिलाई में गिरिपार को जनजातीय घोषित करने के विरोध में अनुसूचित जाति वर्ग की महा रैली

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति जिला सिरमौर ने शिलाई में महा रैली का सफल आयोजन किया उससे अवश्य ही अपने अनुसूचितजाति वर्ग के भाई- बहनों में एकता की जोत जलेगी जो भविष्य में अधिकारों के संरक्षण में मील का पत्थर साबित होंगी। ये बात गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति जिला सिरमौर के प्रधान अनिल मंगेट ने कही।

गिरिपार के लगभग 3000 लोगों ने शिलाई में गिरिपार को जनजातीय घोषित करने से अनुसूचित जाति के लोगों को पंचायत रोस्टर के नुकसान और जातीय प्रताड़ना से बचाने वाले एससी/ एसटी कानून के निष्क्रिय हो जाने के भय से एक बैठक की और उसके बाद लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से लें कर एस डी एम शिलाई के कार्यालय तक एक महा रैली का आयोजन कर एस०डी०एम शिलाई के माध्यम से देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौपा जिसमें ये गुहार लगाई गयी कि इस क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने से पहले उनके संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा की जाएं। इस बैठक एवं रैली में केवल और केवल गिरिपार क्षेत्र के सब डिवीज़न संगड़ाह, शिलाई, पांवटा साहिब, राजगढ़ और कफोटा के लोगों ने भाग लिया। समिति के जिला मीडिया प्रमुख सुरेन्द्र धर्मा ने बताया कि इस बैठक और रैली के लिए केवल सीमित संख्या में दूसरे सब डिवीजन से लोग बुलाये थे अधिकतर संख्या केवल शिलाई के लोगों की थी तब भी ये संख्या लगभग 4000 तक पहुंच गयी थी।

समिति के मीडिया प्रभारी दीप जमथेटका और श्री टी आर नींटा जी ने मंच संचालन करते हुए लगभग तीन दर्जन वक्ताओं को अपनी बात रखने का मौका दिया और कहा कि हमारी किसी जाति, वर्ग समुदाय और सरकार से लड़ाई नहीं है हम सिर्फ अपने अधिकारों की सुरक्षा चाहते है।इस अवसर पर तुलसी राम नींटा जी (मुख्य प्रवक्ता सब डिविजन समिति शिलाई)
,सुनील वर्मा प्रधान सब डिवीज़न शिलाई
प्रदीप भारतीय सदस्य गिरी पार अनुसूचित जाति अधिकार सरंक्षण समिति पांवटा साहिब।

उपाध्यक्ष भरत सिंह जी गिरी पार अनुसूचित जाति अधिकार सरंक्षण समिति कफोटा
विनोद कुमार प्रधान गिरी पार अनुसूचित जाति अधिकार सरंक्षण समिति संगड़ाह
जगत सिँह भूत पूर्व प्रधान प्रधान एवं अध्यक्ष एस सी भाजपा मोर्चा रेणुका,बलदेव चौहान प्रधान समिति सब डिवीजन राजगढ़ अनिल मंगेट प्रधान गिरी पार अनुसूचित जाति अधिकार सरंक्षण समिति सिरमौर
डॉ. नीरज चौहान ( मीडिया प्रभारी जिला समिति)
सुरेंद्र सिंह धर्मा ( मीडिया प्रभारी जिला समिति)
वेद प्रकाश (उपाध्यक्ष सब डिविजन समिति शिलाई)

एडवोकेट सुंदर सिंह (महा सचिव जिला समिति)
सतपाल सत्ती ( उपाध्यक्ष सब डिविजन शिलाई समिति) एवं मीडिया प्रभारी बी जे पी मंडल शिलाई

पिंकू नागेश्वर, उपाध्यक्ष समिति पांवटा साहिब, सुनील सन्नी, उपाध्यक्ष जिला समिति, अंजू चौहान महिला मंडल प्रधान बशवा, विद्या देवी एवं चमेली देवी जिला परिषद सदस्य शिलाई, प्रिया वर्मा जिला प्रधान अम्बेडकर छात्र संघ, सीमा वर्मा आदि महिला वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
सभी वक्ताओं ने साफ साफ शब्दों में कहा कि सरकार अगर इस क्षेत्र को जनजाति घोषित करना चाहती है तो करें परन्तु हमारे अधिकार सुरक्षित रखने के लिए पहले प्रयास करें। वक्ताओं ने अपने वक़्तय में चेताया कि अगर 40% आबादी की अनदेखी कर इस क्षेत्र को जनजातीय घोषित किया गया तो अनुसूचित जाति के लोग इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। डॉ नीरज चौहान ने बताया कि जो लोग ये आरोप लगा रहे है कि केवल एक जाति विशेष के लोग भटके हुए है उनके लिए आज की रैली एक करारा जवाब है। सभी अनुसूचित जातियां इस मुद्दे पर एकमत हैं व किसी भी सूरत मे अपने अधिकारों को छीनने नही देंगे। उन्होंने मंच से हाटी समिति को जनजातीय मुद्दे पर किसी भी टी०वी० चैनल या अन्य मंच से खुली चर्चा करने की चुनौती दी।

उन्होंने किसी भी तरह के राजनीतिक षड़यंत्र से इंकार किया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि गिरिपार के अनुसूचित जाति के गरीब लोगों को इस मुद्दे पर किसी भी राजनीतिक दल का सहयोग नहीं मिला तभी हमें आज सड़को पर उतरना पड़ रहा है। शिलाई समिति के प्रधान सुनील वर्मा ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले शांतिप्रिय लोग है परन्तु अगर हमारे खिलाफ षड्यंत्र रच कर हमारे अधिकारों का हनन किया जायगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे।
जिला प्रधान अनिल मंगेट ने कहा कि अगर हमारी बात को नजरअंदाज किया जाता है तो भविष्य में हर चुनाव क्षेत्र में इस तरह की रैलियों का आयोजन किया जा सकता है।