हर घर तिरंगा…घर घर तिरंगा पावंटा साहिब में युवा मोर्चा निकालेगा बाइक तिरंगा यात्रा

Share this post

हर घर तिरंगा…घर घर तिरंगा पावंटा साहिब में युवा मोर्चा निकालेगा बाइक तिरंगा यात्रा

देवभूमि न्यूज डेस्क
पावंटा साहिब

सिरमौर जिला के पावंटा युवा मोर्चा हर घर तिरंगा,घर-घर तिरंगा जागरूकता अभियान के अंतर्गत 9 अगस्त 2022 मंगलवार को पीडबल्यूडी विश्राम गृह से प्रातः 9:30Am से शुरू करेगा।बाइक रैली पीडबल्यूडी विश्राम गृह से बद्रीपुर-बातापुल-पुरुवाला-पीपलीवाला से होकर शिव मंदिर बाँएकुआ में समाप्त होगी।

युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी ने आग्रह किया है कि आप सभी इस रैली में बढ़-चढ़ कर भाग ले व तिरंगा यात्रा की शोभा बढ़ायें।
सभी के लिए हेलमेट अनिवार्य है