कण्ड्यारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडियारी गर्ल अंडर-14 समापनअतिथि रहे रजत सिंह तोमर

Share this post

कण्ड्यारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडियारी गर्ल अंडर-14 समापनअतिथि रहे रजत सिंह तोमर

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई


शिलाई उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडियारी में चल रही गर्ल्स U-14 खेल प्रतियोगिता के समापन में युवा नेता रजत सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रुप मौजूद रहे।

विद्यालय प्रधानाचार्य अनील चौहन और, विभिन्न विद्यालयों से अध्यापक गणों द्वारा उनका बहुत गर्म जोशी से स्वागत किया गया ।

गर्ल्स U -14 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रजत तोमर ने 14विद्यालयों से आए लगभग 300खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया । और सभी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।