शिमला सैप्लिंग्स प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Share this post

शिमला सैप्लिंग्स प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

देवभूमि न्यूज डेस्क
शिमला

शिमला में आज सेप्लिंग्स प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आरंभ ध्वजारोहण से हुआ

तथा कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अनेकों स्वतंत्रता वीरों का अनुकरण किया ; जिसमें सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद, रामप्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, भारतीय सेना के सिपाही एवं भारत माता के रूप को अभिभावकों ने विशेष रूप से सराहा।

बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति के पश्चात अपने-अपने किरदारों की उल्लेखनीय वचन (slogans) दोहराए ।

विद्यालय की प्राध्यापिका कुसुम कुठियाला ने अभिभावकों के साथ साझा किया की “बेशक यह नन्हे बच्चे इन वचनों के इतिहास अथवा महत्ता को अभी नहीं समझते हों, पर मायने रखता है इनके ज़हन में हमारी संस्कृति, हमारे इतिहास, हमारे शहीद और हमारी आज़ादी का होना, फिर चाहे इस बाल अवस्था में उनके बाल मन में वो अंश मात्र ही हो – क्योंकि आगामी इस वंश के इसी अंश पर निर्भर करते हैं

हमारे और उस भारत देश के आने वाले कल, जिसका की यह बच्चे नवनिर्माण करेंगे ।”