मेरठ में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जूही त्यागी का किया सम्मान समारोह

Share this post

मेरठ में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जूही त्यागी का किया सम्मान समारोह

देवभूमि न्यूज डेस्क
मेरठ

कंकर खेड़ा स्थित नई नंदपुरी में नितिन भारद्वाज जी ने अपनी पूरी युवा टीम के साथ आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी जी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष मदन सिंह मान जी की गरिमामय उपस्थिति में महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जूही त्यागी जी का स्वागत कार्यक्रम किया। जिसके उपरान्त जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी जी, जूही त्यागी जी ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जिसमे प्रथम चौहान,प्रिंस कुमार,आकाश कुमार,राहुल गिल,रोहित कुमार,मोहित कुमार,अजय पाल,सचिन भारद्वाज,अभिनव चौहान,आशीष प्रजापति,निशांत,हैप्पी,सनी,आयुष, हनी ने पार्टी की सदस्यता ली।

जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि “भाजपा बौखलाई हुई है अरविंद केजरीवाल जी के काम से, दिल्ली के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी की शिक्षा क्रांति से। भाजपा ने अपने चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए कोरपोरेट टैक्स को 30% से घटाकर 22% किया जिससे सालाना लगभग एक लाख 45 हजार करोड़ का घाटा होगा और उसी घाटे को पूरा करने के लिए आम आदमी की आवश्यक वस्तु जिसमें दूध, दही, आटा, चावल, बच्चों की कॉपी, पेंसिल और यहां तक कि इलाज पर भी 5% जीएसटी लगाने का काम किया।

भारतीय जनता पार्टी ने आजकल अपने फ्रंटल संगठनों से काम छीन लिया है क्योंकि आजकल भाजपा के फ्रंटल संगठन सीबीआई और ईडी हैं जब भी विपक्ष आवाज उठाता है तो उस पर सीबीआई की रेड कराते हैं दिल्ली के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी के घर पर रेड कराई यह भाजपाइयों की हताशा और निराशा का कारण है। आने वाला 2024 का चुनाव मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल होने वाला है। अगर देश में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है तो वह आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीन बार की प्रचंड बहुमत की सरकार पंजाब में प्रचंड बहुमत की सरकार गोवा जैसे सुदूर राज्य में 7% से ज्यादा वोट और दो विधायक मध्यप्रदेश के सिंगरौली में AAP की मेयर रानी अग्रवाल ने 9 हजार से अधिक वोट लिए और 17 पार्षदों ने जीत हासिल की गुजरात के सूरत में आपके 27 पार्षदों ने जीत हासिल की तो वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के मेयर होंगे, पार्षद होंगे।”

जिला अध्यक्ष जूही त्यागी ने युवा टीम का आभार प्रकट किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और आयोजन करता नितिन भारद्वाज को जल्द ही पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी देने को कहा साथ ही उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए हुआ बताया की हिंदुस्तान के अंदर आम आदमी पार्टी जनता के असल मुद्दों पर काम करती है। जबकि दूसरे राजनीतिक दल आपको और हमें जाति,धर्म, संप्रदाय के नाम पर लड़ाने का, बांटने का काम करते हैं। हमने दिल्ली के अंदर बेहतरीन शिक्षा का मॉडल दिया। चाहे गरीब का बच्चा हो या अमीर का बच्चा सबको शिक्षा एक समान देने का काम किया जिसकी तारीफ हिंदुस्तानी ही नहीं दुनिया के प्रतिष्ठित अखबारों में होती है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली का शिक्षा मॉडल देखने आते हैं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी हिंदुस्तान में स्कूल देखती है तो वह दिल्ली का स्कूल होता है। दिल्ली के सरकारी स्कूल का रिजल्ट 99 परसेंट है जबकि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की हालत बद से बदतर है, आज भी बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ते हैं, मिड डे मील में नमक से रोटी खाने को मजबूर है और जब कोई पत्रकार रिपोर्टिंग कर दे तो उसको जेल भेजने का काम सरकार करती है।
जूही त्यागी ने कहा ने महिला शक्ति को संबोधित करते हुआ कहा की महिला को ज्यादा से ज्यादा सक्रियता दिखाते हुए आम आदमी पार्टी से जुड़ना क्योंकि हमारी पार्टी ने शुरू से ही अपनी माताओं बहनों का ध्यान रखा है

अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में अपनी माताओं बहनों को फ्री बस की यात्रा देने का काम किया 200 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया 400 यूनिट के आधे दाम किए हर घर को 20000 लीटर पानी फ्री दिया। केजरीवाल को आता है बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर काम करना। देश में पैसे की कमी नहीं है नियत की कमी है दिल्ली में यह सब करने के बाद भी पूरे हिंदुस्तान में एकमात्र दिल्ली सरकार है जो मुनाफे का बजट देती है यह हम नहीं सीएजी की रिपोर्ट कहती है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के उपाध्यक्ष करण मारवाड़ी जी, जिले के महासचिव जी०एस० राजवंशी जी, मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा जी, जिला सचिव वैभव मलिक जी, जिला सचिव गायत्री दीक्षित जी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित शर्मा जी, सुनील जी, अमित बागड़ी जी मौजूद रहे।
महिला शक्ति के रूप में नाज़िया खान,रीना राणा, कविता चौहान,स्वेता चौहान , आशा देवी, रेखा शर्मा, शांता देवी,मनीषा देवी,संतोष देवी,दीपा कुमारी,प्रीति उपस्थित रही।