बलदेव तोमर उपाध्यक्ष खाद्य आपूर्ति निगम ने ढांग-रुहाना में जमा दो स्कूल का किया शुभारम्भ

Share this post

बलदेव तोमर उपाध्यक्ष खाद्य आपूर्ति निगम ने ढांग-रुहाना में जमा दो स्कूल का किया शुभारम्भ

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर
शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई विधान सभा क्षेत्र की पंचायत सखोली के ढांग-रुहाना में शिलाई क्षेत्र के पूर्व विधायक व वर्तमान में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाते हुए आज जमा दो विद्यालय का शुभारम्भ किया इस अवसर पर तोमर ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र की इस पंचायत में अब दो जमा स्कूल दो हो गए है जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियो को घर द्वार पर जमा दो की शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा रहेगी

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा सतोंन में डिग्री कालेज व उपतहसील की घोषणा जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने घर से दूर नही जाना पड़ेगा तथा सतोंन में उपतहसील खुलने से क्षेत्र की जनता को राजस्व सम्बन्धित कार्यो के लिए दूर नही जाना पड़ेगा
बलदेव तोमर कांग्रेसी विधायक हर्षवर्धन चौहान पर बरसे ओर कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कोडगा,सखोली की दस वर्ष पूर्व बनी दो सड़को को पास नही करवा पाए हमने इन दोनों सड़को को पास ही नही करवाया बल्कि इनमें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसे भी चला दी जिससे महिलाओ को बस किराए में पचास फीसदी छूट मिल रही है और 125 यूनिट मुफ्त बिजली सुविधा भी दी है

इस अवसर पर क्षेत्र के पांच परिवार सुरेश कुमार,बाबू राम,सोहन सिंह,जगत सिंह,भगवान सिंह ने काँग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया है बलदेव तोमर ने फूलमालाएं पहनाकर इन लोगो का पार्टी ज्वाइन करने पर स्वागत किया