शिलाई में एस एम सी अध्यापको ने बैठक में स्थाई पालिसी बनाने की सरकार से की मांग
देवभूमि न्यूज डेस्क
कर्तिकेय तोमर
शिलाई
शिलाई उपमंडल एसएमसी अध्यापक संघ शिलाई द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस शिलाई में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में लगभग 50 एसएमसी अध्यापकों ने भाग लिया सर्वसम्मति से सभी अध्यापकों ने स्थाइ पॉलिसी निर्माण हेतु अपनी मांगो के सम्बंध में उपमंडलाधिकारी सुरेश सिंघा को एक ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से एस एम सी अध्यापकों के लिए स्थाई पालिसी बनाने की मांग की |
तत्पश्चात मीडिया कांफ्रेंस के द्वारा एसएमसी अध्यापकों ने विस्तार पूर्वक अपनी बात को रखा मीडिया को शिलाई ब्लॉक के अध्यक्ष राय सिंह एवं शिलाई ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघटा तथा सचिव सोहन सिंह एवं प्रेस सचिव सुनील शर्मा द्वारा संबोधित किया गया सरकार को स्पष्ट और सीधे शब्दों में स्थाई पॉलिसी निर्माण हेतु कहा गया
कि एसएमसी अध्यापकों के लिए जल्द से जल्द स्थाई पॉलिसी का निर्माण किया जाए| बैठक में देवेंद्र चौहान, राजेश चौहान, महेंद्र नेगी, सुरेश राणा, संदीप नेगी, विक्रम शर्मा, कपिल देव, इंदर राणा, सुनीता पुंडीर, पूनम चौहान, विजयलक्ष्मी, ओम प्रकाश, वीर सिंह, अंजना देवी, मदन सिंह, यशपाल, बाबूराम मौजूद रहे