न्यू राइडर अधिसूचना के संशोधन में आई विसंगति को दुरुस्त किया जाए- अशोक राणा
देवभूमि न्यूज डेस्क
कर्तिकेय तोमर
शिलाई
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिलाई इकाई की बैठक खण्ड प्रारम्भिक कार्यालय शिलाई में संपन हुई | जिसकी अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष अशोक राणा ने की तथा अन्य सभी इकाई के सदस्यों ने इस बैठक में भाग लिया व् सरकार द्वारा जारी सातवें पे कमीशन पर 6 सितंबर को जारी नई जारी अधिसूचना राइडर में लिपिक,कनिष्ठ कार्यालय सहायक वर्गीय कर्मचारियो के वेतन में जो अंतर आया है

उसके बारे में विचार विमर्श किया गया और एक मांग पत्र मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार को अध्यक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश व अध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा सातवें वित् आयोग के संशोधन में 6 सितंबर 2022 को अधिसूचना जारी की गई है, जिसमे लिपिक व कनिष्ठ कार्यालय सहायक वर्ग को इस नई राइडर अधिसूचना में वेतन में विसंगति आई है, लिपिक,कनिष्ठ कार्यालय सहायक वर्ग को 6 टे वेतन आयोग में 2 वर्ष के नियमित सेवाकाल के बाद 10300+3200 का वेतनमान दिया गया जो की सीo एंडo बीo अध्यापक वर्ग तथा कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक वर्ग के समकक्ष था, परन्तु सातवें वेतन की नई अधिसूचना में लिपिक,कनिष्ठ कार्यालय सहायक वर्ग को 2 वर्ष के नियमित सेवा काल के बाद 30500/- का वेतनमान दिया जा रहा है, तथा कनिष्ठ कार्यालय सहायक को 31200/- का वेतनमान दिया जा रहा है जबकि इनके विपरीत कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक ( जेबीटी ) वर्ग को 2 वर्ष के नियमित सेवा काल के बाद 37600/-का वेतनमान तथा सीo एंडo बीo अध्यापक वर्ग को 2 वर्ष के नियमित सेवा काल के बाद 40100/-वेतनमान दिया जा रहा है इन दोनों वर्गों तथा लिपिक,कनिष्ठ कार्यालय सहायक वर्ग के वेतन में अंतर 71000/- तथा 10600/- आ गया है जो कि लिपिक /कनिष्ठ कार्यालय सहायक वर्ग कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ इकाई शिलाई,जिला सिरमौर हिo प्रo सरकार से मांग करती है कि वेतनमान में जो विसंगति आई है उसे दुरस्त की जाए, तथा लिपिक,कनिष्ठ कार्यालय सहायक वर्ग के वेतन को कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक (जेबीटी) तथा सीoएंडo बीo अध्यापक के समकक्ष में लाने की सरकार से अनुशंसा करती है, कि इस वेतन विसंगति को दूर किया जाए |बैठक में उपस्थित गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ इकाई शिलाई के महासचिव आत्मा राम, वरिष्ठ प्रधान लाल सिंह अधीक्षक ग्रेड-II, मुख्य सलाहकार अधीक्षक ग्रेड-II ओम प्रकाश तोमर,अधीक्षक ग्रेड-II विक्रम ठाकुर, अधीक्षक ग्रेड-II बलबीर ठाकुर, अधीक्षक ग्रेड-II रमेश कुमार, बाबु राम शर्मा वरिष्ठ सहायक,लेखाकार अनिल कुमार, सुरेंदर सूरी,अशोक चौहान कनिष्ठ कार्यालय सहायक विनोद शर्मा,कनिष्ठ कार्यालय सहायक सयुक्त सचिव सेवादार सवरूप चौहान, भाव सिंह चौहान, रूप राम शर्मा जी इकाई के सदस्य मजूद रहे |