मुख्यमंत्री से पीटर हॉफ में अपनी मांगों को लेकर मिला राजस्व अधिकारी महासंघ
देवभूमि न्यूज डेस्क
शिमला
हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के महासचिव एचएल घेज्टा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में अपनी मांगों से संबंधित गत रात्रि पीटर हॉफ में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से मिले।
उन्होंने कहा कि अपने मांग पत्र में तहसीलदारों को गाड़ियां उपलब्ध करवाना, प्रदेश प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति कोटा बढ़ाना, योग्य नायब तहसीलदारों को तहसीलदारों के पदों पर पदोन्नत करना, प्रदेश प्रशासनिक सेवा में कैडर को रिव्यू करना, उप तहसील एवं तहसीलों में नायब तहसीलदारों व तहसीलदारों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाना मुख्य मांगे रखी गई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर ने मांगों को गंभीरता से सुना तथा महासंघ को आश्वस्त किया कि वह उन मांगों पर यथासंभव कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि महासंघ ने मुख्यमंत्री को गाड़ियों की मांग के विषय में बताया कि नायब तहसीलदार, तहसीलदार को हर सरकारी समारोह, प्राकृतिक आपदा के समय, प्रोटोकॉल व अन्य आवश्यक कार्य से कभी भी फील्ड में जाना पड़ता है जिसमें गाड़ियां ना होना बाधा का मुख्य कारण रहता है जिससे लोगों को समय पर राहत व उनके कार्य निष्पादन में विलंब रहता है।
.