पंजाब सरकार को घेरने की तैयारी में भाजपा ने बुलाई अहम बैठक

Share this post

पंजाब सरकार को घेरने की तैयारी में भाजपा ने बुलाई अहम बैठक

देवभूमि न्यूज डेस्क
पंजाब/चंडीगढ़

भारतीय जनता पार्टी ने कल चंडीगढ़ में अहम बैठक बुलाई है, जिसमें पंजाब भाजपा के पदाधिकारी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा ने कल 2.30 बजे चंडीगढ़ में भाजपा नेताओं की अहम मीटिंग बुलाई है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावनाएं हैं।

इस दौरान पंजाब सरकार को घेरने की तैयारी है। बैठक में पूर्व सी.एम. कैप्टन अमरेंद्र सिंह भी शामिल होंगे।
बता दें कि पंजाब की मान सरकार ने केंद्र सरकार पर आप्रेशन लोटस को लेकर कई तरह के आरोप लगाए हैं और इस मुद्दे को लेकर राज्य में राजनीति काफी गरमाई हुई है। पंजाब सरकार ने भाजपा पर कई विधायकों को आफर देने के आरोप लगाए हैं और नेताओं की खरीदोफरोख्त के इल्जाम भी लगाए हैं।