गुलाम नबी आजाद पहले नवरात्र पर कर सकते हैं अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान

Share this post

गुलाम नबी आजाद पहले नवरात्र पर कर सकते हैं अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान

देवभूमि न्यूज डेस्क
नई दिल्ली

कांग्रेस से अपना पांच दशक से अधिक पुराना नाता तोड़ने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। दिल्ली से जम्मू पहुंचे आजाद ने मीडिया से कहा, ‘‘ मैं अपने दल की शुरुआत करने से पहले सोमवार को मीडिया को आमंत्रित करने जा रहा हूं। मैं यहां कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने आया हूं।”

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद के एक करीबी सूत्र ने जल्द ही नए दल की घोषणा की खबर की पुष्टि की है। आजाद के 27 सितंबर को श्रीनगर का दौरा करने की जानकारी साझा करते हुए सूत्र ने कहा, ‘‘वह (आजाद) आज दिन में वरिष्ठ और दूसरी कतार के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।” उन्होंने कहा कि नई पार्टी के नाम और झंडे को अंतिम रूप दे दिया गया है और जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में एक या दो दिन में नया दल सामने आ जाएगा।